Pran Pratistha

उत्तर-प्रदेश 

Ayodhya News: अतिथियों को दिया जाएगा ये विशेष प्रसाद ! प्रसाद के डिब्बे में अयोध्या की झलक, 'तुलसी दल' और 'राम दीया' भी मौजूद

Ayodhya News: अतिथियों को दिया जाएगा ये विशेष प्रसाद ! प्रसाद के डिब्बे में अयोध्या की झलक, 'तुलसी दल' और 'राम दीया' भी मौजूद राम लला प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. इन समारोह में आने वाले अतिथियों को विशेष डिब्बे (Special Packet) में प्रसाद (Prasad) मिलेगा. प्रसाद में इलायची दाना भी दिया गया है. आने वाले अतिथियों को दिया जाने वाला यह प्रसाद बहुत खास होगा. मन्दिर ट्रस्ट में 15 हज़ार प्रसाद के पैकेट्स तैयार कराए हैं.
Read More...