
राजनीति:रामपुर में 300 ईवीएम ख़राब होने की सूचना..देखिए क्या कहा जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार ने.?
On
तीसरे चरण के लिए सुबह से वोटिंग जारी है..इस बीच यूपी के रामपुर लोकसभा सीट से भारी मात्रा में ईवीएम ख़राब होने की सूचना मिल रही है..पूरे मामले पर पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

रामपुर: तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।यूपी की जिस सीट पर सबसे ज्यादा माहौल गर्म है वह रामपुर की लोकसभा सीट।इसी बीच दोपहर क़रीब 11 और 12 के बीच मे तमाम मीडिया वेबसाइटो के हवाले से यह ख़बर आई कि रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम मशीने ख़राब हैं जिनको बदला जा रहा है।
इसी मामले पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 350 से ज्यादा ईवीएम मशीनें खराब है ऐसे में आप कैसे निष्पक्ष चुनाव की कल्पना कर सकते हैं।

रामपुर के जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने कहा है कि मतदान के दौरान केवल 3 ईवीएम ख़राब हुई थी जिन्हें तुरन्त बदल दिया गया था।किसी ने जानबूझकर 3 की जगह 300 ईवीएम ख़राब होने की अफवाह फैलाई है।उन्होंने कहा कि अफ़वाह फ़ैलाने वाले की तलाश की जा रही है और उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Tags:


Latest News
13 Mar 2025 22:56:53
आमिर खान ( Aamir Khan) ने गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है. बेंगलुरु की...