Patalkot Express Fire

उत्तर-प्रदेश 

Patalkot Express Fire In Agra: आगरा के पास पातालकोट एक्सप्रेस में भीषण आग का तांडव ! धू-धू कर जलने लगी बोगियां, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Patalkot Express Fire In Agra: आगरा के पास पातालकोट एक्सप्रेस में भीषण आग का तांडव ! धू-धू कर जलने लगी बोगियां, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान मथुरा से झांसी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस में अचानक आगरा के पास जनरल बोगियों में आग लगने से हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते अन्य बोगियां भी आग की चपेट में आ गयी, यात्रियों के चीखने पर ट्रेन चालक ने गाड़ी रोककर रेलवे प्रशासन को सूचना दी, यात्रियों को बोगियों से अलग किया गया, फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, दमकल आग बुझाने का प्रयास में जुटा हुआ है,रेलवे बोर्ड आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.
Read More...