Painful Death

कानपुर 

Kanpur Dehat Road Accident: कानपुर देहात में भोर पहर दर्दनाक सड़क हादसा ! अनियंत्रित कार गिरी नाले में, 6 की दर्दनाक मौत

Kanpur Dehat Road Accident: कानपुर देहात में भोर पहर दर्दनाक सड़क हादसा ! अनियंत्रित कार गिरी नाले में, 6 की दर्दनाक मौत कानपुर देहात में भोर सुबह रफ्तार का कहर (Havoc Of Speed) दिखाई दिया. तेज रफ्तार कार (Speeding Car) सिकंदरा-संदलपुर मार्ग पर अनियंत्रित (Uncntrolled) होकर पास स्थित नाले में जा गिरी (Fell into Drain). चीख पुकार मचने बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी. वहीं इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत (Six Dead) हो गयी. जबकि 2 बच्चे जख्मी हैं. सूचना पर एसपी कानपुर देहात समेत पुलिस बल पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
Read More...