पश्चिम बंगाल में पुलिस ने CBI टीम को किया गिरफ्तार..
कोलकाता में सीबीआई की एक टीम पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से चिट फंड घोटाले में पूछताछ करने पहुंची तो पुलिस ने सीबीआई टीम को ही गिरफ्तार कर लिया..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
पश्चिमबंगाल: बहुचर्चित शारदा चिटफ़ंड घोटाले की जाँच को लेकर रविवार को कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच टकराव की पैदा हो गया।
आपको बता दे कि शारदा चिट फंड केस में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची CBI टीम को पुलिस ने थाने में बिठा लिया।साथ ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित CBI के ऑफिस को भी कब्ज़े में ले लिया।
सीबीआई की कार्यवाही से भड़की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी और अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र की सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है जो हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने इस मामले के बाद धरने में बैठने का ऐलान कर दिया।
इस मामले में सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया, ‘’ममता बनर्जी ने कहा है कि मोदी के बंगाल दौरे के बाद सीबीआई हरकत में आई है।देश में इस वक्त आपातकाल से भी ज्यादा खराब हालात हैं।"उन्होंने कहा, ‘’जब राज्य में उनकी सरकार बनी थी तो उन्होंने ही इस मामले में आरोपी लोगों को गिरफ्तार किया था।’’
ममता ने कहा, ‘’पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार दुनिया के बेस्ट अधिकारी हैं।पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बदले की भावना से काम कर रहे हैं।सरकार हमें सीबीआई का डर दिखा रही है।हमें परेशान किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘’बिना वारंट के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापा मारने की सीबीआई की हिम्मत कैसे हुई? मेरा काम सबको सुरक्षा देना है इसलिए मैं उनके घर गई थी।’’