वायरल वीडियो:पूर्व सांसद सावित्री बाई फूले का हिन्दू धर्म पर बेहद आपत्तिजनक बयान..होली पर्व को लेकर कहीं ये बातें..!
बहराइच की पूर्व सांसद व कथित दलित नेता सावित्री बाई फूले का एक ताजा वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है..जिसमें वह हिन्दू धर्म के त्योहारों को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा बोल रहीं हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:हिन्दू धर्म और ख़ासकर ब्राह्मण विरोध के दम पर दलितों की राजनीति करने वाली कथित दलित नेता व बहराइच से पूर्व सांसद सावित्री बाई फूले अपने आपत्तिजनक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।
ये भी पढ़े-UP:जज़्बा,संघर्ष औऱ पत्नी की प्रेरणा से फतेहपुर के किसान का बेटा बना अधिकारी.!
एक बार फ़िर सावित्री बाई का एक ताज़ा वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में वह दलितों से होली का त्योहार न मानने की बात कहते हुए मनगढ़ंत व कपोल कल्पित तर्क दे रही हैं। (savitri bai phule viral video)
हिन्दू धर्म में जिस प्रहलाद को लोग भक्त शिरोमणि का दर्जा देकर पूजते हैं उन्हें सावित्री बाई व्यभिचारी, शराबी और पिता की बात न मानने वाला बता रहीं हैं।इतना ही नहीं वह राक्षस हिरण्यकश्यप को दलित और गरीबों का मसीहा बता महिमामण्डन कर रहीं हैं।इस वायरल वीडियो में कुछ बातें इतनी ज्यादा आपत्तिजनक हैं जिनको यहाँ नहीं लिखा जा सकता है।
ये भी पढ़े-रवीश कुमार ने ट्रोलर्स को कही मां, बहन और महबूबा की बात..जानें क्या है मामला..!
सावित्री बाई के इस वायरल वीडियो को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध दर्ज कराते हुए कई जगहों पर सावित्री बाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है।