Raksha Bandhan 2023 Gifts: रक्षाबंधन पर बहनों को भूलकर भी ना दें ये चीज ! नहीं तो बिगड़ सकते हैं रिश्ते, जानिए क्या दे सकते हैं उपहार
भाई और बहन के अटूट प्रेम के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन आने वाला है.ऐसे में भाइयों ने अपनी प्यारी बहना के लिए उपहार खरीदने शुरू कर दिए है.कुछ ऐसे भी उपहार हैं.जिन्हें बहनों को देने से भाइयों को बचना चाहिए.ऐसे उपहार दें जिनमें बहनें अपने भाई को ढेर सारा आशीर्वाद दें.
हाईलाइट्स
- भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व,30 अगस्त व 31 अगस्त को मनाया जाएगा
- अपनी बहनों को दें ऐसे तोहफ़े,इन गिफ्ट्स को देने से बचे भी
- बहनें कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर भाई की सलामती की करती हैं दुआ, बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैं भाई
Giving gifts to their sisters on Raksha bandhan : यूँ तो रक्षाबंधन पर्व कहने को तो यह एक रेशम की डोरी का पर्व है. डोर कहे या रक्षा सूत्र जब बहनें भाइयों की कलाई पर बांधती हैं तो वह अपने भाइयों की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं.और भाई भी बहन की सुरक्षा का वचन देता है.
भाई और बहन के इस पर्व को लेकर खास तौर पर बहनों में सबसे ज्यादा खुशी इस बात की भी होती है, कि उन्हें भाई की ओर से तोहफे जो मिलते हैं. कुछ उपहार ऐसे भी हैं जिन्हें बहनों को देने से भाइयों को बचना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि इस रक्षाबंधन में किस तरह के उपहार बहनों को आप दे सकते हैं.
भाई और बहन के रिश्ते का पर्व
राखी का पर्व जिसे हम सभी रक्षाबंधन कहते हैं भाई और बहन के अटूट प्रेम और पवित्र रिश्ते का यह पर्व भारतवर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.वैसे तो इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार भद्रा होने के कारण रात में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और जो 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 45 मिनट तक जारी रहेगा.
बहनों को दें ऐसे गिफ्ट
रक्षाबंधन के पर्व में सबसे ज्यादा खुशी बहनों को होती है.क्योंकि भाइयों की कलाई पर वह रक्षा सूत्र बांधती है. जहां वह अपने भाइयों की सलामती की दुआ करती है. तो भाई भी बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैं. बहने भाइयों के लिए थाली में दिया,राखी, रोली और मिठाई रखकर लाती है.और भाई की कलाइयों पर राखी बांधती है.स्त्रियों या महिलाओं को खास तौर पर कपड़े खरीदना और शॉपिंग काफी पसंद है,तो आप उन्हें काले और नीले रंग के कपड़े छोड़कर कोई भी कपड़े उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.क्योंकि काला रंग रिश्तो में तनाव लाता है और यह नकारात्मक का प्रतीक भी है.
आभूषण व पठन-पाठन सामग्री दे सकते हैं इनसे बचे
आप बहनों के लिए गहने भी खरीद सकते हैं, क्योंकि आभूषण भी स्त्रियो का गहना है.इससे मां लक्ष्मी भी आप पर प्रसन्न रहती हैं. रक्षाबंधन के पर्व पर जूते चप्पल,सीसा या फ्रेम अपनी बहनों को गिफ्ट ना करें इससे कहीं ना कहीं रिश्ते बिगड़ते हैं. बहनों के लिए आप पठन-पाठन जैसे सामग्री, किताबें, लैपटॉप और पेन भी दे सकते हैं. याद रखें कोई भी नुकीली चीज ना दें. इससे रिश्ते बिगड़ते हैं. चॉकलेट का पैकेट दे सकते है. कुछ अच्छा खाना ऑर्डर कर सकते हैं.