नई दिल्ली:सबसे बड़े सियासी समर का हुआ शंखनाद..तेईस मई को आएंगे परिणाम।
2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का रविवार को ऐलान हो गया..मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने रविवार शाम पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस कर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े सियासी घमासान की घोषणा कर दी।इसके साथ ही पूरे देश मे चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई।जिसके मायने अब किसी भी प्रदेश की सरकार या केंद्र की सरकार किसी भी तरह की योजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण नहीं कर सकती हैं।नई दिल्ली में आयोजित चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सात चरणों मे होंगे चुनाव...
इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों मे सम्पन्न होंगे पहला चरण 11 अप्रैल को,दूसरा 18 अप्रैल, तीसरा 23 अप्रैल,चौथा 29 अप्रैल, पांचवा 6 मई, छठा 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को सम्पन्न होगा।सभी चरणों मे हुई वोटिंग की गिनती एक साथ 23 मई होगी और उसी दिन नतीजे भी आएंगे।