Murder Of Elderly Couple

उत्तर-प्रदेश  क्राइम 

Double Murder In Etawah: बुजुर्ग दम्पत्ति को फावड़े से काट डाला ! बेटे और बहू पर गहराया शक

Double Murder In Etawah: बुजुर्ग दम्पत्ति को फावड़े से काट डाला ! बेटे और बहू पर गहराया शक इटावा (Etawa) के इकदिल में दम्पत्ति (Couple) की फावड़े (Shovel) से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. वही इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम व डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाये है. इस घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है, फिलहाल घटना के बाद से मृतक के बेटे और बहू फरार हैं. जिन पर शक की सुइयां गहरा रही हैं.
Read More...