Kanpur IIT Student Commits Suicide

कानपुर 

Kanpur IIT News: कानपुर आईआईटी की पीएचडी की छात्रा ने की आत्महत्या ! दो माह के अंदर तीसरा सुसाइड का मामला

Kanpur IIT News: कानपुर आईआईटी की पीएचडी की छात्रा ने की आत्महत्या ! दो माह के अंदर तीसरा सुसाइड का मामला आईआईटी कानपुर (Kanpur IIt) से एक बार फिर सुसाइड (Suicide) का मामला सामने आया है. इस बार एक पीएचडी की छात्रा (Student Phd) प्रियंका जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है इस घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दे दी गयी है उनके आने पर ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच में जुट गई है.
Read More...
कानपुर 

Kanpur News: आईआईटी के छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान ! क्या डिप्रेशन में था छात्र, एक माह में दूसरी घटना

Kanpur News: आईआईटी के छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान ! क्या डिप्रेशन में था छात्र, एक माह में दूसरी घटना कानपुर आईआईटी (Kanpur IIT) से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आईआईटी से एमटेक (M. Tech) कर रहे छात्र ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. अन्य छात्रों ने इस घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन को दी. तत्काल उसे हैलट ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल सुसाइड का कारण तनाव (Dipression) बताया जा रहा है.
Read More...