Kanpur conversion case

क्राइम  कानपुर 

Kanpur Conversion Case: 50 हज़ार का लालच देकर धर्मांतरण का बनाया जा रहा था दबाव ! भारी संख्या में बसों में भरकर ले जाया जा रहा था उन्नाव, पकड़ा पुलिस ने

Kanpur Conversion Case: 50 हज़ार का लालच देकर धर्मांतरण का बनाया जा रहा था दबाव ! भारी संख्या में बसों में भरकर ले जाया जा रहा था उन्नाव, पकड़ा पुलिस ने कानपुर (Kanpur) में धर्मांतरण (Conversion) का एक और मामला सामने आया है. जहां पर दो बसों में हिंदू लोगों (Hindu Peoples) को बस द्वारा उन्नाव (Unnao) के एक चर्च (Church) में ले जाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक इन सभी को 50 हजार रुपए प्रति महीना का लालच भी दिया गया था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बसों (Bus) की तलाशी लेते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Read More...