Kanpur murder case revealed

उत्तर-प्रदेश  कानपुर 

Kanpur crime : बिधनू हत्याकांड खुलासा-भतीजे ने गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर बनाई थी बुजुर्ग चाचा की हत्या की योजना

Kanpur crime : बिधनू हत्याकांड खुलासा-भतीजे ने गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर बनाई थी बुजुर्ग चाचा की हत्या की योजना कानपुर के बिधनू में बीते दिनों मकान के अंदर चाकुओं से गोदकर भतीजे व उसकी गर्लफ्रैंड ने अपने चाचा की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से हत्यारोपी भतीजा और उसकी प्रेमिका फरार हो गए थे जहां पुलिस ने सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपित और उसकी प्रेमिका को असम से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है भतीजे ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते चाचा की हत्या की थी.
Read More...