Icc Rankings

खेल 

Team India Test cricket: नम्बर 1 टेस्ट टीम बनीं टीम इंडिया ! तीनों प्रारूपों में भारत अव्वल दर्जे पर

Team India Test cricket: नम्बर 1 टेस्ट टीम बनीं टीम इंडिया ! तीनों प्रारूपों में भारत अव्वल दर्जे पर इंग्लैंड से सीरीज 4-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट (Indian Test Cricket) में भी नम्बर 1 पायदान (Number 1 Rank) पर पहुंच गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर पहली रैंक (Rank) प्राप्त की है. इसके साथ ही भारत एक दिवसीय क्रिकेट और टी-20 प्रारूप में भी अव्वल नम्बर है. इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (Wtc) में भारत ने अपना स्थान और मजबूत कर लिया है.
Read More...