कोरोना वायरस:इस देश के वैज्ञानिकों का दावा..मिल गई कोरोना वायरस की दवा..!
इस वक्त पूरा विश्व कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए चिंतित है।अब तक वायरस की कोई दवा नहीं बन पाई है..लेक़िन आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की दवा ईजाद कर ली है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:कोरोना वायरस (corona virus) को लेकर विश्व भर में फैली सनसनी के बीच आस्ट्रेलिया से राहत देने वाली खबर सामने आ रही है।रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिको ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस को मानव के शरीर से नष्ट करने वाली दवा बना ली है।साथ ही दवा की सबसे ख़ास बात यह है कि यह इतनी सस्ती है कि इसे ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति खरीद सकता है। (coronavirus)
ये भी पढ़े-कोरोना वायरस:भारत में कोरोना का नहीं होगा असर..बीजेपी के कद्दावर नेता ने बताई यह वजह..!
वैज्ञानिकों का दावा है कि वायरस को रोकने वाली दो गोलियों का टेस्ट ट्यूब सफल रहा है और अब यह इंसानों पर टेस्टिंग के लिए तैयार है।उन्होंने बताया कि इन दवाओं में एक एचआईवी के इलाज में इस्तेमाल दवा है और दूसरी मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल क्लोरोक्वीन है। पैटर्सन ने बताया कि इन दोनों दवाओं का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया में संक्रमित कुछ मरीजों पर किया गया और पाया गया कि उसमें वायरस पूरी तरह से गायब हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘इस वक्त हम पूरे ऑस्ट्रेलिया में 50 अस्पतालों में बड़े पैमाने पर दवा का इंसानों पर परीक्षण करना चाहते हैं ताकि अन्य दवाओं के साथ इन दो दवाओं के समिश्रण की तुलना की जा सके।