Diet in Winter : ठंड के मौसम में जरूर खानी चाहिए ये 5 चीजें नहीं लगेगी सर्दी
इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी से हर कोई परेशान है, सर्दियों में खान पान का विशेष ध्यान रखें, इस मौसम में कुछ चीजों का सेवन करना अत्यंत जरूरी होता है, आज हम आपको 5 ऐसी चीजें बताने जा रहें हैं जिनको खाने से सर्दियों में बीमार होने के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
Diet In Winter : समूचा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. यूपी में इस बार रिकार्डतोड़ सर्दी पड़ रही है. सर्दियों में खान पान का भी विशेष ध्यान रखना होता है, जरा सी लापरवाही आपको बीमार बना सकती हैं. ठंड में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनको ख़ाकर आप सर्दी के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं. जैसे सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत होती है वैसे ही कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिनको आप अपने डाइट में शामिल कर सर्दी से बच सकते हैं.वो कौन कौन सी ऐसी 5 चीजें हैं जिनको सर्दियों में खाना ही चाहिए आइए जानते हैं.
1- लहसुन : लहसुन बहुत ही गुणकारी है,
रोज सुबह खाली पेट 1-2 कली लहसुन की आप खा सकते हैं. इससे इम्युनिटी पावर बढ़ता है, साथ ही सर्दी में होने वाले इंफेक्शन से भी बचा जा सकता है.
2- शकरकंद : इस मौसम में शकरकंद खूब मिलती है, आप हर रोज अपनी डाइट में शकरकंद को शामिल कर सकते हैं. इसका सेवन भी सर्दी लगने के खतरे को कम करता है.
3- बादाम : सर्दियों में बादाम खाना भी काफ़ी फायदेमंद होता है, रोज सुबह आप भीगे हुए बादाम जरुर खाएं.
4- अदरक : अदरक भी गुणों की खान है, सर्दियों में तो इसके फ़ायदे अनगिनत है, चाय में अदरक के साथ साथ आप इसके लड्डू भी बनवाकर पूरी सर्दियों में खा सकते हैं.
5- पालक : सर्दियों में पालक खाना भी बहुत लाभकारी होता है, इसका सूप बनाकर पिएं.
नोट- दी गई जानकारी पर हम अपना दावा नहीं करते हैं. आप अपने विवेक औऱ विशेषज्ञों की सलाह पर ही ये अपनाएं