Bleeding Gums: ब्रश करने के दौरान निकलता है मुँह से खून ! तुरंत ही डेंटिस्ट को जाकर दिखाएं
अमूमन जब हम ब्रश करते हुए अपने दांतों को साफ (Clean Teeth) करते है. तो अपनी आंखों को बंद कर लेते है, लेकिन कभी कभी हमारे दांतो से मंजन के साथ खून निकलने लगता है. ऐसे में दांतो से निलकने वाले खून (Bleeding Teeth) को देखकर घबराने की आवश्यता नही है, बल्कि तुरन्त ही डेंटिस्ट को दिखाए (Consult Doctor). हाँ यदि आपने इसे नजरअंदाज किया तो बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
ब्रश करते समय आता है खून, तो दिखाएं डॉक्टर को
ब्रश करना हमारे जीवन का हिस्सा है लोग सुबह उठकर लोग सबसे पहला काम ब्रश करते है. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो दिन में दो से तीन बार भी ब्रश करते हैं, लेकिन कभी-कभी ब्रश करते समय दांतो से खून निकलने लगता है. ऐसे में दाँतो से निकलने वाले खून को देखकर इग्नोर करने के बजाए तुरन्त ही अपने डेंटिस्ट से कंसर्ट करें क्योकि ये लक्षण भविष्य की होने वाली बड़ी बीमारियों के संकेत है एक्सपर्ट की माने तो दांत साफ कर केवल कुल्ला करने से मुँह ही नही बल्कि पूरे शरीर की सफाई होती है. यदि लगातार आपके दांतों और मसूड़ों से खून का रिसाव हो रहा है तो आप इसे डॉक्टर को जरूर दिखाए.
क्यों आता है मसूड़ो और दांतों से खून?
पहले तो ये समझने की जरूरत है कि हमारे दांतो व मसूड़ो से खून क्यो निकलता है. इस पूरे मामले में अमेरिका के डेंटिस्ट का कहना है कि, अमूमन मसूड़ो में सूजन होने की वजह से ब्रश करते समय मुंह से खून आने लगता है यह एक बड़ी बीमारी का लक्षण है जिसे पेरियोडोंटल डीजीज कहा जाता है. इस बीमारी में दांतो और मसूड़ो के चारो तरफ इंफैक्शन हो जाता है चारो तरफ दांतो और मसूड़ो के ऊपर एक मोटी परत जमने लगती है इसी वजह से हमारे मुँह से खून निकलने लगता है.
मसूड़ो के आसपास जमा होती है गंदगी
दांतो के खून निकलने के कई कारण हो सकते है लेकिन बैक्टरिया और प्लक के प्रति ज्यादा सेंसेटिव होता है इसके साथ ही स्मोकिंग या जेनेटिक डायबटीज(मधुमेह) जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है. यही नही अगर किसी तरह का एस्टरॉयड मेडिसिन या ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव्स का सेवन कर रहे है या फिर कैंसर या किसी भी तरह की ड्रग युक्त थेरैपी चल रही है तो ऐसे में दिक्कतें काफी बढ़ सकती है महिलाओं में प्यूबर्टी प्रेगनेंसी मेनोपॉज व मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान देखने को मिलता है.
इस तरह से कर सकते है बचाव
यदि आप को दांतों व मसूड़ो से निकलने वाले खून और भविष्य में होने वाली बड़ी बीमारियों से बचना है तो आज से ही दिन में दो से तीन बार ब्रश जरूर करें. सबसे आवश्यक अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखे अपने डेंटिस्ट के पास जाकर मिलते रहे जितना हो सके स्मोकिंग और च्विंगम से बचे. इतना करने से आपको बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा.