Guests in Ayodhya

उत्तर-प्रदेश 

Ayodhya Pran Pratistha News: पीढ़ियों की तपस्या आज होगी फलीभूत ! पीएम राम लला को काजल लगाकर दिखाएंगे शीशा, बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और साधू संत भी मौजूद

Ayodhya Pran Pratistha News: पीढ़ियों की तपस्या आज होगी फलीभूत ! पीएम राम लला को काजल लगाकर दिखाएंगे शीशा, बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और साधू संत भी मौजूद प्रभू के स्वागत के लिये रामनगरी (Ramnagri) ही नहीं पूरा देश तैयार है. जय श्री राम के जयकारों से अयोध्या नगरी पूरी तरह से सज चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज कलाकारों व खेल (Sports) से जुड़े लोग और साधू सन्त (Saint) परिसर में पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर बाद राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह शुरू हो जाएगा. 84 सेकंड के इस शुभमुहूर्त से पहले मंगल ध्वनि और गीत की प्रस्तुतियां की जा रही है. कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
Read More...