Fight Between Two Elephants

राष्ट्रीय 

Kerala Elephants Arattupuzha Video: केरल में मेले के दौरान भिड़ गए आपस में दो हाथी ! मेले में मची भगदड़, वीडियो हुआ वायरल

Kerala Elephants Arattupuzha Video: केरल में मेले के दौरान भिड़ गए आपस में दो हाथी ! मेले में मची भगदड़, वीडियो हुआ वायरल क्या हो जब दो बलशाली हाथी (Elephants) किसी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में लड़ (Fight) जाएं. समझ सकते हैं उस वक्त वहां क्या स्थिति होगी. केरल (Keral) के त्रिशूर (Trishur) से ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अरातुपुझा उत्सव (Arattupuzha festival) के दौरान दो हाथी अचानक आपस में लड़ने (Collided) लगे. इस दौरान मेले में आये लोगों में भगदड़ मच गई. यही नहीं हाथी सामने खड़े दूसरे हाथी को खदेड़ ले गया. जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
Read More...