फतेहपुर:रहस्यमयी तरीक़े से फ़ांसी पर लटका मिला ससुराल आए युवक का शव!
हुसेनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव के बाहर पेड़ की डाल पर फ़ांसी पर लटके युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई..पढें युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: शनिवार सुबह हुसेनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पेड़ पर फांसी पर झूलते हुए शव को देखकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौक़े पर पहुंची पुलिस इस ससनीखेज वारदात की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चितिसापुर गाँव का है,प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र ब्रह्मा प्रसाद निवासी सनगवां थाना चकेरी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर पैसे कमाता था।होली के मौक़े पर पत्नी के साथ अपनी ससुराल चितिसापुर आया था।पर प्रवण की शनिवार सुबह अपने ससुर की दुकान के समीप ही पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
युगान्तरप्रवाह को जानकारी देते हुए हुसेनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था,परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि बीती रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे।मृतक की पत्नी की नींद जब भोर पहर खुली तो उसका पति अपने बिस्तर में नहीं था।जब परिजनों ने खोज शुरू की तो श्रवण की लाश फ़ांसी पर लटकती हुई मिली।
थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में मृतक की पत्नी व ससुरालीजनों ने किसी भी तरह के घरेलू झगड़े की बात नहीं बताई है।हुसेनगंज एसओ ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का है,लेक़िन मौत के अन्य कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।