कानपुर कांड:विकास दुबे के दो और साथी गुड्डन त्रिवेदी व सोनू तिवारी मुम्बई एटीएस के हत्थे चढ़े..!
विकास दुबे के करीबी गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू तिवारी को मुंबई एटीएस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:विकास दुबे के ख़ास गुर्गे गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू तिवारी को मुंबई एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है।गुड्डन त्रिवेदी 25 हज़ार का इनामिया वांछित भी था।बताया जा रहा है कि दो, तीन जुलाई की दरम्यानी रात कानपुर के बिकरु में आठ पुलिस कर्मियों की हुई निर्मम हत्या में गुड्डन और सोनू भी शामिल था।
महाराष्ट्र एटीएएस ने बताया कि मुंबई पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी की कानपुर एनकाउंटर मामले में एक आरोपी ठाणे में छिपा हुआ है। एटीएस जूहू यूनिट ने कोलशेट रोड पर छापा डालकर आरोपी अरविंद उर्फ 'गुड्डन रामविलास त्रिवेदी' और उसके ड्राइवर सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें-विकास दुबे एनकाउंटर:सपाट सड़क पर फिसली गाड़ी..!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुड्डन त्रिवेदी और सोनू तिवारी हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आठ पुलिसकर्मी और 2001 में राज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है।
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर:कानपुर कांड का पटाक्षेप..विकास दुबे मारा गया..!
अब मुंबई एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को यूपी एसटीएफ टीम को सौंप दिया जाएगा।आपको बता दें कि कानपुर कांड के मुख्य आरोपी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को शुक्रवार सुबह उज्जैन से कानपुर लाते वक्त कानपुर शहर से कुछ दूर पहले पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया था।अब तक इस मामले में पुलिस विकास दुबे सहित 6 लोगों का एनकाउंटर कर चुकी है।