UP:रायबरेली में लूट के बाद माँ बेटी की हत्या.!
यूपी के रायबरेली ज़िले में बीती रात बदमाशों ने एक घर मे डाका डालने के बाद माँ बेटी की हत्या कर दी..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
रायबरेली:यूपी इन दिनों अपराधियों के लिए सबसे मुफ़ीद अड्डा बन गया है।हर ज़िले से लूट, हत्या, रेप, गैंगरेप, गैंगरेप के बाद हत्या, जैसी घटनाएं आम हो गईं हैं।ऐसा लग रहा है जैसे यूपी में अपराधियो को पुलिस व क़ानून का कोई भय ही नहीं है।तमाम सरकारी दावों को धता बताते हुए अपराधी वारदातों को धड़ल्ले से अंजाम दे रहें हैं।ताज़ा मामला रायबरेली ज़िले का है जहाँ बीती रात एक घर में बदमाशों ने धावा बोल दिया औऱ लूट करने के बाद माँ और बेटी की हत्या कर दी। raebareli news
ये भी पढ़ें-UP:बलरामपुर में गैंगरेप के बाद छात्रा की हत्या..आधी रात को जलाई गई चिता.!
जानकारी के अनुसार नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हाजीपुर में बुधवार रात घर में घुसे बदमाशों ने डकैती के बाद मां-बेटी शफीकुनन निसां पत्नी मोहम्मद जमील, व बेटी तमन्ना बानो की सरिया व राड से वार कर हत्या कर दी।सुबह घटना की जानकारी पर आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग घटना स्थल पहुंचे।सूचना पर एसपी श्लोक कुमार,एसडीशनल एसपी नित्यानंद राय तथा सीओ सलोन रामकिशोर सिंह समेत कई थानों की पुलिस और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंच गई है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।Raebareli loot murder news
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घर का सामान बिखरा पड़ा है जिससे प्रतीक होता है कि चोरी और हत्या का मामला है। पांच टीमें घटना के खुलासे के लिए लगा दी गई है। सारे तथ्यों पर बारीकी से जांच की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।