UPTET 2019:नकल कराते धरे गए प्रिंसिपल सहित चार लोग..एक सॉल्वर गैंग भी STF के हत्थे चढ़ा..!
यूपी टेट की परीक्षा आज पूरे प्रदेश में आयोजित हो रही है।सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम के बावजूद..कई जगहों पर नकल के मामले में सामने आए हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
प्रयागराज:यूपी टेट की परीक्षा आज पूरे प्रदेश में आयोजित हो रही है।सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम के बावजूद।कई जगहों पर नकल के मामले में सामने आए हैं।प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस की STF टीम ने सॉल्वर गैंग के सात सदस्यों को पकड़ा है।इसी तरह यूपी के गाजीपुर में टीईटी परीक्षा के दौरान छावनी लाइन स्थित बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज में नकल कराने के आरोप में प्रिंसपल सहित पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए प्रिंसिपल पारस सिंह पर आरोप है कि वह अभ्यर्थियों के पेपर हल करवा रहे थे। वाराणसी से पहुंची एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए सभी चारों लोगों को पकड़कर कोतवाली लाई। गिरफ्तार लोगों में से एक लिपिक भी है।
ये भी पढ़े-हादसा:इस देश का यात्री विमान हुआ क्रैश..सवार थे 180 लोग..!
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों की भारी भीड़ लगी रही। गाजीपुर जिले में एसटीएफ की इस कार्रवाई से नकल माफिया में हलचल मची हुई है। इससे पूर्व बुधवार की सुबह से ही क्षेत्र में मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस टीम की भी मौके पर तैनाती रही और फोटो स्टेट, साइबर कैफे, इलेक्ट्रानिक्स आदि की दुकानें परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक बंद रहीं। जबकि पुलिस और प्रशासन के साथ एसटीएफ की टीमें भी दोनों पालियों में नकल रोकने के लिए चक्रमण करती रहीं।