बड़ी खबर:प्रयागराज में युवक की गोली मारकर हत्या..तब्लीगी जमात को लेकर हुआ था विवाद..मोहम्मद गिरफ्तार..!
प्रयागराज में रविवार को सनसनीखेज वारदात हो गई।जमात पर टिप्पणी करने को लेकर यहाँ एक सम्प्रदाय विशेष के कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..
प्रयागराज:रविवार को शहर के करेली इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हो जाने से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है।मामला दो सम्प्रदायों से जुड़ा होने के चलते पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती हो गई है।prayagraj murder lotan nishad zamat
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करेली इलाक़े के बक्शी मोड़ के क़रीब लोटन निषाद (34) नाम का एक युवक अपने घर के बाहर एक दुकान में कुछ सामान लेने गया था।वहीं कुछ और लोग खड़े हुए थे।तभी सभी आपस में कोरोना वायरस को लेकर बातचीत करने लगे।
ये भी पढ़े-up:नमाज़ की सूचना पर पुलिस टीम का मस्जिद में छापा..!
बताया जाता है कि इसी बीच लोटन में ने तब्लीगी जमात को लेकर टिप्पणी कर दी।जिसके चलते वहां खड़े मोहम्मद सोना और उसके साथी लोटन से विवाद करने लगे।और विवाद के बीच मे ही मोहम्मद सोना अपने साथियों संग वहां से वापस चला गया और कुछ देर बाद वह असलहे सहित वापस लौटा और आते ही उसने लोटन निषाद के सिर में सटाकर गोली मार दी।गोली लगने की वजह से लोटन की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या की सूचना पर पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचे हैं।पुलिस के मुताबिक एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।