Up Crime News: जब एक मां ने रेत डाली अपने ही दो मासूम बच्चों की गर्दन!
पति पत्नी के बीच आए दिन हो रहे झगड़ो में बच्चे मां के गुस्से का शिकार हो गए, गुस्साई मां ने मासूमों पर धारदार हथियार से हमला कर ख़ुद की भी जान लेने की कोशिश की।एक बच्चे की मौक़े पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा बच्चा औऱ हमलावर मां घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना यूपी के मुरादाबाद ज़िले की है. Up Crime News Muradabad Mother killed her sons news in hindi
Up Crime News: घर परिवार में आए दिन होने वाली घरेलू कलह से न जाने कितने ही परिवार बिखर गए।लेकिन जैसे जैसे हम कथित आधुनिकता की ओर बढ़ रहें हैं हमारे घरों के घरेलू झगड़े भी बढ़ते जा रहें हैं। पति पत्नी के बीच होने वाले विवाद आज हर घर की कहानी बन गया है। जिसका सीधा असर बच्चों पर पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामले में एक मासूम बच्चे की जान चली गई है औऱ दूसरा गम्भीर रूप से घायल है।मामला यूपी के मुरादाबाद ज़िले का है।Muradabad Crime News
जानकारी के अनुसार थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव घोसीपुरा निवासी देवेंद्र कुमार पीतल फर्म में पैकिंग के ठेकेदार हैं।परिवार में पत्नी प्रीति के अलावा छह वर्षीय बेटा दक्ष और चार वर्षीय आदर्श है।पति पत्नी के बीच पैसों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ था। जिसके बाद प्रीती अपने दोनों बच्चों को लेकर कमरे के अंदर चली गई औऱ अंदर से कमरा लॉक कर लिया। Up Crime News
और उसके बाद दोनों मासूम बेटों पर चाकू से हमला करके गर्दन रेत दी।गला रेतने से चार साल के छोटे बेटे आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई।उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया चीख पुकार सुनकर घर में मौजूद प्रीती की देवरानी, सास व मोहल्ले वाले किसी तरह कमरे के अंदर घुसे तब तक प्रीती अपने ऊपर भी हमला कर चुकी थी।लोगों ने दूसरे घायल बच्चे औऱ प्रीती को आनन फ़ानन में अस्पताल पहुँचाया।जहाँ उनका इलाज़ जारी है।। Muradabad Crime News
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की वजह प्रथम दृष्टया गृह कलह है। पुलिस की निगरानी में घायल माँ बेटे का इलाज़ जारी है।दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।