Meerut Honour Killing News: बेटी औऱ प्रेमी की पिता ने कर दी हत्या
यूपी के मेरठ ज़िले से ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,पिता ने बेटी औऱ उसके प्रेमी को गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया. Meerut Honour Killing News In Hindi
Meerut Double Murder News: यूपी के मेरठ ज़िले में शुक्रवार की रात डबल मर्डर से हड़कम्प मच गया है।एक पिता ने अपनी ही बेटी औऱ उसके प्रेमी की गोलीमार कर हत्या कर दी।ऑनर किलिंग की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।Meerut Honour Killing News In Hindi
जानकारी के अनुसार खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाले तौसीन ने 18 वर्षीय आरिफ़ की मस्जिद के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी इसके बाद घर पहुँचकर अपनी बेटी को भी गोलियों से भून दिया।आरिफ़ की मौक़े पर ही मौत हो गई और लड़की को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि तौसीन के द्वारा अपनी बेटी और आरिफ़ की हत्या कर दी गई है।मुख्य अभियुक्त तौसीन को पुलिस ने आला क़त्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।मामला प्रेम प्रंसग का है।मामले में सुसंगत धराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।meerut honor killing news daughter and her lover were murdered by the father