UP:रणजीत बच्चन हत्याकांड-पत्नी के प्यार में बाधा बने थे बच्चन..इस लिए प्रेमी संग मिलकर बना ली हत्या की योजना..!
बीते दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई हिन्दू नेता रणजीत बच्चन की हत्या का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया।पुलिस के अनुसार हिन्दू नेता की हत्या में उसकी दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव और उसका प्रेमी देवेंद्र शामिल है।देवेंद्र और स्मृति शादी करना चाहते थे जिसमें रणजीत बच्चन बाधा बन रहे थे। ( ranjit bachchan murder case)
पुलिस ने रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति और उसके प्रेमी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि हत्या को अंजाम देने वाला शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
ये भी पढ़े-UP:लखनऊ में क्लासरूम के अंदर ही आठवीं के छात्र ने टीचर को मारी चाक़ू..मचा हड़कम्प..!
गुरुवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि स्मृति और देवेंद्र शादी करना चाहते थे लेकिन रणजीत स्मृति को तलाक नहीं दे रहे थे। ये मामला 2016 से कोर्ट में लंबित था। जिससे देवेंद्र ने स्मृति के साथ मिलकर रणजीत बच्चन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसमें संजीत गौतम भी शामिल था।इन तीनों ने मिलकर रणजीत को मारने की योजना बनाई और इसके लिए जितेंद्र नाम के शूटर को सुपारी दी थी।फ़िलहाल शूटर जितेंद्र फ़रार है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़े-UP:आर्थिक जनगणना करने गई टीम के साथ मारपीट..CAA को लेकर फैला है भ्रम..!
इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में कॉल डिटेल और सीसीटीवी फ़ुटेज अहम सुराग साबित हुए हैं।रणजीत बच्चन की पत्नी के काल डिटेल और हजरतगंज इलाक़े(जहां हत्या हुई थी) की पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो कड़ी दर कड़ी जुड़ती चली गई।और इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हो गया।