लखनऊ:घर से संचालित हो रहा था देह व्यापार का धंधा..ऑनलाइन होती थी लड़कियों की बुकिंग.!
राजधानी लखनऊ के एक घर से जिस्मफरोशी का घिनौना धंधा चल रहा था..पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए सात युवतियों समेत दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:राजधानी लखनऊ के इंद्रानगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक घर से संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडा फोड़ करते हुए सात युवतियों समेत दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस को मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक समाग्री भी मिली है।lucknow sex racket
ये भी पढ़ें-UP:फतेहपुर के दो प्रमुख होटलों में हो रहा था गंदा काम..कई गिरफ्तार.होटल सीज.!
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शिवाजीपुरम इलाक़े के शिवानी विहार स्थित एक मकान से जिस्मफरोशी का धंधा संचालित हो रहा था।स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो घर से सात युवतियां व पांच पुरूष गिरफ्तार किए गए है।पुलिस ने मौक़े से कई कारें, बाइक, औऱ आपत्तिजनक सामान भी बरामद भी किया है।lucknow sex scandal
बताया जा रहा है कि लड़कियों की सप्लाई यहाँ से देश के कई अलग अलग शहरों में होती थी।युवतियों की बुकिंग आनलाइन होती थी।ग्राहकों की डिमांड के अनुसार लड़कियां सप्लाई की जाती थी।lucknow indranagar sex scandal