लखनऊ:नौकरी दिलाने के नाम पर उगाही करने वाला जालसाज गिरफ्तार..बना था ये अधिकारी.!
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा बुधवार को एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया गया है, जो फ़र्जी अधिकारी बन लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:बढ़ती बेरोजगारी औऱ सरकारी नौकरी पाने की चाह में अक्सर लोग ठगों का शिकार हो जाते हैं।ताज़ा मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है।जहाँ पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ़्तार किया है जो लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था।lucknow news
ये भी पढ़ें-UP:बाहुबली मुख्तार अंसारी पर कसता जा रहा है शिंकज़ा..दोनों बेटे इनामी बदमाश घोषित.!
बुधवार को हजरतगंज थाना पुलिस टीम द्वारा प्रेम सागर पुत्र वेनीराम निवासी अमेदा थाना इब्राहिमपुर जिला अंबेडकरनगर जो वर्तमान में ऑफीसर्स कालोनी चिनहट लखनऊ में रहने वाले को गिरफ्तार किया है।Lucknow police arrested fake review officer
ये भी पढ़ें-UP:देर रात फ़िर हुआ बड़ा प्रशासनिक फ़ेरबदल..महोबा डीएम भी हटाए गए.!
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रेम सागर के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की तो प्रेम सागर गिरफ्तार हुआ।पुलिस की जाँच में यह तथ्य सामने आया कि प्रेम सागर अपने गृह निवास में काफ़ी लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी कर चुका है।लोगों द्वारा पैसा वापस माँगने पर वहां से लखनऊ में आकर बस गया था।lucknow crime news
ये भी पढ़ें-UP:अब इस सरकारी विभाग में होगी कर्मचारियों की छंटनी..स्क्रीनिंग कमेटी गठित.!
पुलिस ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त लोकभवन में अपने आप को समीक्षा अधिकारी बताता था।इसके लिए उसने कूटरचित कर के फ़र्जी आई डी कार्ड बना रखा था।और वह इसी कार्ड के सहारे अक्सर लोकभवन में आता जाता था।पुलिस ने प्रेम सागर को फ़र्जी समीक्षा अधिकारी के आईडी कार्ड, मोबाइल फ़ोन और बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।