UP:बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे इनामी बदमाश घोषित.!
माफ़िया डॉन मुख्तार अंसारी के विरुद्ध सीएम योगी के आदेश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।पत्नी और साले पर गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद अंसारी के दोनों बेटों को 25-25 हज़ार का इनामिया बदमाश घोषित किया गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:जेल में बन्द माफिया मुख्तार अंसारी के साम्राज्य पर सीएम योगी का हथौड़ा धड़ाधड़ चल रहा है।मंगलवार को उसके दोनों बेटों उमर और अब्बास पर लखनऊ पुलिस द्वारा 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है।लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय द्वारा यह कार्यवाही दोनों के खिलाफ कुछ दिन पहले अवैध कब्जे के मामले में दर्ज हुई एफआईआर के बाबत है।इसके पहले लखनऊ अवैध कब्जे वाली इनकी दो इमारतों को भी गिरा दिया गया था।mukhtar ansari son reward criminal
ये भी पढ़ें-UP:देर रात फ़िर हुआ बड़ा प्रशासनिक फ़ेरबदल..महोबा डीएम भी हटाए गए.!
उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी और उसके परिवार के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।हाल ही अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उसके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है।इन सभी पर आरोप है कि मुख्तार के साथ मिलकर सभी संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है।सभी के खिलाफ गाजीपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।mukhtar ansari news
ये भी पढ़ें-UP:अब इस सरकारी विभाग में होगी कर्मचारियों की छंटनी..स्क्रीनिंग कमेटी गठित.!
मुख्तार के विरुद्ध हो रही कार्यवाही के चलते अब तक करीब 48 करोड़ की सालाना आय पर उसके पुलिस ने रोक लगा दी है।वाराणसी जोन के अलग-अलग जिलों में प्रतिबंधित मछली कारोबार, स्टोरेज, गिरोह बनाकर वसूली, कोयला कारोबार, बूचड़खाना समेत अन्य अवैध धंधों पर अंकुश लगाकर तगड़ी चोट दी है। up news