लखनऊ डबल मर्डर:हाईस्कूल की छात्रा है हत्यारोपी बेटी..पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा.!
लखनऊ के वीवीआईपी इलाक़े में घर के अंदर हुई रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या किसी और ने नहीं घर में साथ रहने वाली नाबालिग बेटी ने ही की थी..पुलिस पूछताछ में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
लखनऊ:हाईस्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की अपनी ही माँ और भाई की हत्यारन बन गई।ऐसा क्या हुआ कि उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया।पुलिस हिरासत में हत्यारोपी बेटी ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ डबल मर्डर:हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा..नाबालिग बेटी गिरफ्तार.!
रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है उसने बताया है कि उसे घर में चारों तरफ़ भूत दिखाई पड़ते थे उसने कई बार अपनी माँ और भाई से इस बात का जिक्र भी किया था लेकिन कोई उसकी बात मान नहीं रहा था।जिसके चलते वह काफ़ी परेशान रहती थी।पुलिस ने जब लड़की को गिरफ्तार किया है तो उसके दोनों हाँथो की कलाई पर चोट के निशान थे, एक हाँथ पर पट्टी भी चढ़ी हुई है। lucknow railway officer wife son murder updates
उसने बताया कि वह कई बार ख़ुद से अपनी जान लेने की कोशिश कर चुकी है।उसके कलाई पर लगे हुए कट इस बात की ओर इशारा भी कर रहें हैं।यह भी बताया जा रहा है कि पिछले चार सालों से हत्यारोपी बेटी काफ़ी डिप्रेशन में रहती थी।उसने अपनी डायरी में इस बात का जिक्र भी किया है।Lucknow double murder case
हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आख़िर घटना वाले दिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने अपने अपने कमरों में बिस्तर पर सो रहे माँ और भाई को 0.22 रायफ़ल से गोली मार मौत के घाट उतार दिया।घटना के बाद जब पुलिस घर के अंदर दाख़िल हुई तो घर का नज़ारा काफ़ी हैरान करने वाला था।एक जगह दीवाल पर लगे हुए सीसे पर जैम से अंग्रेजी में कुछ लिखा हुआ था।पहले ये समझा जा रहा था कि शायद इसे खून से लिखा गया है लेकिन जाँच में पता चला है कि वह खून नहीं जैम था।
नेशनल लेवल की शूटर है हत्यारोपी..
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मां और भाई की हत्या की आरोपी राष्ट्रीय स्तर की शूटर है। वह 10 मीटर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेती थी। वर्ष 2014 में उसने पश्चिम बंगाल रायफल एसोसिएशन कोलकाता की तरफ से आयोति 57वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप कंपटीशंस में हिस्सा लिया था। वह लोरेटो स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा है। उसका भाई सर्वदत्त गोमीतनगर के संस्कृत विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।