Vikas Dubey News:गाड़ी पलटने के बाद पिस्टल लेकर भागा था विकास दुबे पुलिस को मिली क्लीनचिट
बिकरु हत्याकांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे औऱ उसके साथियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था,इस मामले की हुई मजिस्ट्रेटी जाँच में पुलिस को क्लीन चिट मिल गई है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
कानपुर:विकास दुबे औऱ उसके साथियों को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था।एनकाउंटर को कई तरह के सवाल पुलिस के ऊपर उठे थे।लेकिन सभी आरोपों से पुलिस को क्लीन चिट मिल गई है।दरअसल एनकाउंटर के बाद हुई मजिस्ट्रेटी जाँच में पुलिस को क्लीन चिट मिल गई है।vikas dubey news
डीएम ने पुलिस को दी गई क्लीन चिट की रिपोर्ट शासन को भेज दी है।बता दें कि 20 जुलाई 2020 को कानपुर के बिकरु गाँव में बदमाश विकास दुबे औऱ उसके साथियों द्वारा सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की गोलियों से भून हत्या कर दी गई थी।इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फ़रार हो गए थे। bikaru case
पुलिस ने घटना के बाद अभियुक्तों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया इस दौरान उसके दुबे के कई साथी पुलिस से मुठभेड़ के दौरान मारे गए थे।बदमाश विकास दुबे को मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किया गया था।जिसके बाद यूपी पुलिस उसे कानपुर लेकर आ रही थी औऱ कानपुर सीमा पर पहुँचतें ही पुलिस की गाड़ी पलट गई थी जिसके बाद विकास पुलिस की पिस्टल लूटकर भागने लगा था औऱ फ़िर पुलिस की जवाबी गोलीबारी में विकास मारा गया था। vikas dubey news