कानपुर/फतेहपुर:होटल संचालक पति और कांस्टेबल सहित पांच पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला की पूरी सच्चाई जान हैरान हो जाएंगे आप..!
कानपुर के बाबू पुरवा थाने में एक महिला ने होटल संचालक अपने पति और फतेहपुर में सर्विलांस सेल में तैनात कांस्टेबल सहित पांच पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला की पूरी सच्चाई जान हैरान करने वाली है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
कानपुर/फतेहपुर:सरकार दिन ब दिन महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर लगातार महिला विरुद्ध अपराध सम्बन्धी कानूनों को कड़ा कर रही हैं।लेक़िन अब उन्ही कानूनों का सहारा लेकर कुछ महिलाएं पुरुषों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर बड़ी मात्रा में रुपए ऐंठ रहीं हैं।ऐसा ही एक ताज़ा मामला कानपुर ज़िले का है।
ये भी पढ़े-हमीरपुर:पति ने पत्नी का सिर धड़ से किया अलग करवाचौथ की हो रही थी पूजा..!
शुक्रवार को बाबूपुरवा थाने में एक महिला ने पांच ज्ञात व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।जानकारी के अनुसार
एक निजी होटल के मालिक उत्तम गुप्ता,फतेहपुर में पुलिस की सर्विलांस सेल में तैनात कांस्टेबल भैया लाल (B.l.singh) सहित पांच पर धारा-328, 376, 354, 377, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फ़र्जी मुकदमो में फंसाना महिला का बन गया है पेशा...?
जो महिला अपने आप को कथित तौर पीड़िता बता रही है।असल मे उसका अब लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसना पेशा बन गया है।गौरतलब है कि महिला ने जिस उत्तम गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।दरअसल वह महिला का पूर्व में पति भी है रह चुका है।पूर्व इस लिए कि कथित तौर पर पीड़िता महिला ने एक नहीं, दो नहीं चार चार शादियां की हैं।सूत्रों की माने तो महिला पहले पुरुषों के सम्पर्क में आती और फ़िर धीरे धीरे प्रेम संबंध बनाती है और फिर फर्जी मुकदमों की धमकी देकर लोगों से पैसे ऐंठती है।पूर्व में मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार आरोपी उत्तम गुप्ता ने उक्त महिला के खिलाफ शादी करके रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था।इतना ही एक बार महिला ने अवैध देशी कट्टे के साथ जमकर कानपुर की सड़कों में उत्पात मचाया था।इस मामले में पुलिस ने देशी कट्टे के साथ महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
थाना बाबूपुरवा के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़तात की जा रही है।