हाथरस कांड:प्रशासन झुका.मिली मीडिया को एंट्री..परिवार ने डीएम पर लगाए गम्भीर आरोप..किसकी लाश जलाई गई पता नहीं.!
आखिरकार हाथरस मामले में प्रशासन बैकफुट पर आ गया, मीडिया को गांव में एंट्री मिल गई है..जिसके बाद एक बार फ़िर परिवार ने डीएम पर गम्भीर आरोप लगाएं हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
हाथरस:पूरे देश में हाथरस कांड की चर्चा जोरों पर है।जिस तरह से इस मामले में स्थानीय प्रशासन का तानाशाही रवैया सामने आया है उसने योगी सरकार की अच्छी खासी फजीहत करा दी है।hathras news
शुक्रवार को जिस तरह से पीड़िता के गांव के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया पूरा का पूरा गांव सील कर दिया गया मीडिया की एंट्री पर बैन लगा दिया उसने इस केस में औऱ भी गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं।Hathras letest news
आखिरकार शनिवार को प्रशासन झुका और मीडिया की एंट्री दे दी गई।इस समय मीडिया की भारी मौजूदगी पीड़िता के घर पर है।परिवारीजन मीडिया से बातचीत करते हुए न्याय की गुहार लगा रहें हैं।
परिवार के लोगों ने सीधे तौर पर डीएम के ऊपर गम्भीर आरोप लगाए हैं।उनका कहना है कि डीएम बार बार घर पहुँच हम लोगों को धमका रहें हैं।लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।बिटिया की माँ ने यह भी कहा कि रात के अंधेरे में जिस तरह से शव को जला दिया गया है उससे बहुत दुःखी हैं।माँ ने कहा हम लोग डीएम के सामने रोते रहे गिड़गिड़ाते रहे कि अंतिम बार चेहरा तो देख लेने दो लेकिन उन लोगों ने एक नहीं सुनी।
ये भी पढ़ें-यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बहुत बड़ी ख़बर..अवनीश अवस्थी हटाए गए.!
परिवार का यह भी कहना है कि जब हमें हमारी बिटिया का शव नहीं दिखाया गया है तो पता नहीं इन लोगो ने हमारी बिटिया का अंतिम संस्कार किया है या किसी दूसरे को ही जला दिया है।