हमीरपुर:जंगल में मिला युवती का शव..पुलिस ने कुछ घण्टों में ही कर दिया खुलासा..प्रेमी निकला क़ातिल..!
शुक्रवार दोपहर जंगलों से दो दिनों पहले घर से ग़ायब हुई एक युवती का शव बरामद हुआ है..पुलिस ने घटना का खुलासा महज़ कुछ घण्टों में ही कर दिया है..क़ातिल को गिरफ़्तार कर लिया गया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
हमीरपुर:प्रेम प्रसंग के चलते होने वाली हत्या और आत्महत्या का दौर चल पड़ा है।कंही पर प्रेमी प्रेमिका ऑनर किलिंग का शिकार हो जाते हैं।तो कंही प्रेमी ख़ुद आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर रहें हैं वहीं कुछ मामलों में प्रेमी द्वारा ही अपनी प्रेमिकाओं को मार दिया जा रहा है।हर रोज सामने आ रही ऐसी सनसनीखेज वारदातो से हर कोई परेशान हो रहा है।ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को यूपी के हमीरपुर ज़िले से सामने आया है।जहाँ एक प्रेमी द्वारा अपनी ही प्रेमिका को मार कर मौत के घाट उतार दिया गया है।
शुक्रवार दोपहर एक 20 वर्षीय युवती का शव सदर कोतवाली क्षेत्र अनर्गत जंगल मे पड़ा हुआ मिला जिसके सिर पर किसी वजनी हथियार से वार कर हत्या की गई थी,शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित सैकड़ो गांव वाले मौके में जमा हो गये।बताया जा रहा है कि युवती बीते 3 दिन पूर्व से घर से ग़ायब थी।मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुँचे।और घटना का शीघ्र खुलासा करने की बात कही।शाम होते होते पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े-कोरोना:फतेहपुर में कोरोना के दो और नए संक्रमित मिले..!
जानकारी के अनुसार जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की 25 वर्षीय युवती बीते तीन दिनों पहले घर से ग़ायब हो गई थी।उसका शव शुक्रवार को जंगल मे नाले में पड़ा हुआ मिला।घटना की जानकारी मिलते ही धटना स्थल में सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी ,पुलिस के आलाधिकारी भी मौके में पहुच गये और उन्होंने लोगो को समझा बुझा कर लोगों का गुस्सा शांत कराते हुए कहा कि कातिलों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या..
युवती का शव बरामद होने के बाद आस पास इलाके में सनसनी फैली हुई थी।घटना को लेकर लोगों में गुस्सा था।पुलिस कप्तान ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया था।घटना स्थल से ही कुछ अहम सुराग हाँथ लगने की बात एसपी श्लोक कुमार ने बताई थी।पुलिस ने उन्ही सुरागों के सहारे कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला सामने आ गया।जिसके बाद पुलिस ने कुछ घण्टों के अंदर ही घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े-बंगाल में आया अंफ़न तूफ़ान कोरोना से भी बड़ा ख़तरा है..!
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गाँव का ही एक अतुल सिंह नाम का व्यक्ति है।मृतका युवती उससे मिलने उसके ट्यूबवेल में गई हुई थी।वह दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे।आरोपी अतुल सिंह ने बताया कि युवती को शक हो गया था कि शायद उसे किसी ने यहां आते देख लिया है।युवती ने कहा कि उससे कोई पूछेगा तो वह कह देगी कि उसे तुम्हारे द्वारा ज़बरन उठाकर लाया गया है।इतना कहकर युवती जाने लगी तो उसको उसी के दुप्पटे से गला घोंटकर मार डाला।और शव को ट्यूबवेल से कुछ दूरी पर ही जंगल में फेंक दिया था।एसपी ने कहा कि हत्यारोपी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।