UP:गोलीकांड से दहला हमीरपुर..दो की मौत एक गम्भीर.!
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में मंगलवार की शाम भयंकर गोलीकांड हो गया जिसमें पूर्व प्रधान और उसके एक पुत्र की हत्या हो गई है, जबकि दूसरा पुत्र भी गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
हमीरपुर:इन दिनों यूपी में ताबड़तोड़ हत्याओं का दौर जारी है।हर दिन प्रदेश के अलग अलग जिलों से आ रही हत्याओं की ख़बर से पूरे सूबे में डर व दहशत का माहौल बना हुआ है।मंगलवार देर शाम हमीरपुर ज़िले में एक भयंकर गोलीकांड हो गया।इस कांड में दो लोग मारे गए हैं जबकि एक गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया है।Hamirpur double murder
जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ददरी में मंगलवार की देर शाम ददरी गाँव के ही पूर्व प्रधान पृथ्वी राज यादव(60) एवं उनके पुत्र जितेंद्र की गोलीमार कर हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई।साथ ही पृथ्वीराज के दूसरे बेटे धीरेंद्र को भी हमलावरों ने गोली मार दी।धीरेंद्र को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है जहाँ से डॉक्टरों ने झांसी के लिए रेफर कर दिया है।Hamirpur news
घटना की सूचना पर मौक़े पर एसपी सहित भारी पुलिस बल व फॉरेंसिक की टीमें पहुँची हैं।एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि धीरेंद्र और जितेंद्र बाइक से अपने घर की ओर आ रहे थे गांव के ही संजय और कपिल नाम के व्यक्तियों से इनका विवाद होने लगा और फ़िर संजय और कपिल के द्वारा दोनों के ऊपर फायरिंग कर दी गई विवाद की सूचना पर पिता पृथ्वी राज भी अपने घर से भागकर आ रहे थे तभी दोनों ने उनको भी गोली मार दी।जितेंद्र और पृथ्वी राज की गोली लगने से मौत हो गई है, धीरेंद्र घायल है।