UP:गोरखपुर से बुरी खबर..रविवार को किडनैप हुए बच्चे का शव बरामद..बदमाशो ने माँगी थी एक करोड़ की फ़िरौती..!
गोरखपुर में रविवार दोपहर बदमाशो द्वारा किडनैप किए गए बच्चे का शव सोमवार शाम पुलिस ने बरामद किया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:यूपी में अपराधी, गुंडे, हिस्ट्रीशीटर बेलगाम हो चुके हैं।अब ऐसा लग रहा है जैसे यूपी में अपराधियों को पुलिस का भय ही न हो।लगातार हो रही बड़ी बड़ी आपराधिक वारदातों से आमजन में दहशत व्याप्त हो गई।पहले कानपुर का बिकरु कांड, गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या, कानपुर में ही संजीत यादव की अपरहण के बाद हत्या, गोंडा में एक बड़े व्यवसाई के पौत्र का अपरहण हालांकि इस केस में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें-कोरोना:फतेहपुर में एक ही परिवार के 6 लोगों सहित तेरह नए पाज़िटिव.!
लेकिन रविवार को गोरखपुर में एक पान विक्रेता के बच्चे का अपरहण हो गया।बदमाशों ने एक करोड़ की फ़िरौती माँगी थी।लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका।उसकी लाश पुलिस ने सोमवार की शाम बरामद की है।
क्या है पूरा मामला..
रविवार दोपहर पिपराइच इलाके के मिश्रौलिया टोला से रविवार की दोपहर करीब 12 बजे घर के बाहर खेल रहे छठवीं के छात्र बलराम गुप्ता पुत्र महाजन गुप्ता का अपहरण हो गया था।रविवार शाम किडनैपरों ने महाजन गुप्ता के पास फोन किया और फ़िरौती में एक करोड़ की मांग की।इसके बाद परिवार के लोग पुलिस के पास पहुँचे।बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसटीएफ की टीमें लगी रहीं।लेकिन बच्चे को सकुशल बचाया नहीं जा सका।सोमवार की शाम पोटलिया गांव के पास से पुलिस ने उसके शव को बरामद किया।पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया था।उन लोगों की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया है।