फतेहपुर:दोस्तों के संग शादी में गए युवक की गोलीमार कर हत्या..डीजे की धुन पर नाच रहे थे लोग..!
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात एक शादी समारोह में शामिल युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई...पढ़े इस सनसनीखेज वारदात पर युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:बीते कुछ दिनों के अंदर एक बार फ़िर से जनपद में तबाड़तोड़ वारदातों का सिलसिला जारी हो चुका है।ताज़ा मामला सदर कोतवाली का है।(Fatehpur News murder)जहां शुक्रवार रात शादी समारोह में शामिल एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले का रहने वाला 22 वर्षीय युवक यासीर अली पुत्र मक़सूद अली अपने कुछ दोस्तों के साथ शहर के अरबपुर मोहल्ले में स्थित एक मैरिज हाल में हो रहे शादी समारोह में शामिल था।इसी दौरान गोली चली औऱ यासीर ज़मीन पर गिर पड़ा।आनन फानन में लोग इलाज के लिए यासीन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने क्या कहा..?
यासीर की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए मृतक यासीन के फुफेरे भाई ने बताया कि यासीर देर शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ बाहर निकला था।परिजनों ने यह भी कहा कि उनको इस बात की जानकारी नही थी यासीर किसकी शादी में जा रहा है।औऱ न ही उसने शादी में जाने वाली बात घर मे किसी को बताई थी साथ ही घर के भी किसी सदस्य को इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।परिजनों ने कहा कि यासीन की हत्या क्यों और किसने की यह भी समझ नहीं आ रहा है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गोलीकांड के पहले डीजे की धुन में कुछ लड़के नाच रहे थे इन लड़को में यासीर भी शामिल था इसी बीच कुछ लड़के आपस मे विवाद करने लगे और फिर गोली चल गई।
इस पूरे मामले पर पुलिस की तरफ़ से बयान देते हुए पुलिस उपाधीक्षक कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि यासीर अपने दोस्त सलमान की शादी में शामिल होने के लिए गया था।इसी दौरान हर्ष फायरिंग हुई जिसमें यासीर को चोट लगी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।फायरिंग करने वाले आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।