फतेहपुर:तेज़ रफ़्तार टवेरा ने छीन ली दो सगे भाइयों की जिंदगी..माता-पिता भी हुए गम्भीररूप से घायल!
थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर हुए एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर: ज़िले में हर रोज़ रफ़्तार का खूनी खेल जारी है।बुधवार को एक बार फ़िर एक तेज़ रफ़्तार चार पहिया वाहन ने दो सगे भाइयों की ज़िंदगी को निगल लिया। मामला थरियांव थाना क्षेत्र के NH2 बिलन्दा का है।जहाँ फतेहपुर की तरफ़ से एक ही बाइक में अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ सवार होकर आ रहे हथगाम थाना क्षेत्र के चक इटैली गाँव निवासी रामआसरे को पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार टवेरा गाड़ी टक्कर मार के कुचलते हुए निकल गई।इस हादसे में बाइक में सवार रामआसरे के दोनों पुत्र संदीप और राज ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया जबकि रामआसरे और उसकी पत्नी विमला बुरी तरह घायल हो गए।
यह भी पढ़े:विधायक व उनके बेटे सहित 11 लोगों की अज्ञात हमलावरों ने की नृशंस हत्या.!
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया तथा दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार घायल रामआसरे अपने पूरे परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गाँव से अपने गाँव चक इटैली के ही बाइक में सवार होकर जा रहे थे।जब वह थरियांव थाना के क्षेत्र के बिलन्दा के क़रीब पहुँचे तो यह दर्दनाक हादसा हो गया।घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं इस हादसे में घायल हुए रामआसरे और उनकी पत्नी विमला की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।