फतेहपुर:फिर बरपा आकाशीय बिजली का कहर..सात की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल!
जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रविवार दोपहर बाद हुई बारिश में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गम्भीर रूप से झुलस गए..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:बारिश के बीच गिरने वाली आकाशीय बिजली का कहर आज फिर कई परिवारों पर कहर बनकर टूटा।अलग अलग थानों क्षेत्रों के अन्तर्गत आकाशीय बिजली गिरने के चलते सात लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गाँव मे रविवार को दोपहर बाद करीब 4 बजे हुई बारिश में खेतों में काम कर रहे स्वामीदीन(55)पुत्र रघुराज व सर्वेश पुत्र रमेश की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई जबकि खेतों के पास ही खड़े सुमित्री पत्नी बबली व रामखेलावन गम्भीर रूप से घायल हो गए।
इसके अलावा अशोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवटरा गाँव मे भी आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई,तथा अमौली क्षेत्र में तीन की मौत हो गई।
आकाशीय बिजली गिरने से घायल लोगों की सूची..
सुमित्री(64),राम खेलावन
निवासी- रोशनपुर थाना- जहानाबाद,झूरी पाल पुत्र दुर्गा पाल,भदई पाल पुत्र दुर्गा पाल
निवासी- कोर्राकनक थाना ललौली,शिवकुमार(55) पुत्र प्रभू,निवासी- बंवारा थाना गाजीपुर,धर्मेन्द्र पाल(25),पुत्र मोहन लाल निवासी-चक काजीपुर, थाना गाजीपुर,उग्रसेन पाल(14)पुत्र धर्म पाल
निवासी- कैथनपुर थाना,गाजीपुर सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।