लॉकडाउन 2:फतेहपुर में हर गली मोहल्ले की पुलिस ऐसे कर रही है निगरानी..घर से निकलना महंगा पड़ सकता है..!
फतेहपुर पुलिस लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ और भी सख़्त हो गई है..ज़िले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की ये रिपोर्ट।
फतेहपुर:कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है।लॉकडाउन के दूसरे चरण को और भी ज़्यादा सख़्त कर दिया गया है।fatehpur police surveillance with drone cameras
फतेहपुर में भी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।पुलिस द्वारा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।लोगों से अपील भी की जा रही है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें।
ये भी पढ़े-कोरोना:यमपुरी छोड़ फतेहपुर पहुँचे यमराज ने लोगों को दी चेतावनी..घरों में रहें तभी बचेंगे..!
इस बीच पुलिस ने निगरानी और बढ़ा दी है।पूरे शहर में ड्रोन कैमरों से भी नज़र रखी जा रही है।हर गली मोहल्ले के ऊपर ड्रोन की निगरानी है।
यदि कंही भी लोग भीड़ लगाकर जमा हो रहे हैं या घरों से बिना किसी जरूरी काम के निकल रहें तो पुलिस ऐसे लोगों के साथ सख़्ती से निपट रही है।
सड़क पर बाइक लेकर बेवजह घूमने वालों पर चालान और सीज की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें।बिना काम घरों से बाहर न निकलें।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्ती की जा रही है।
ये भी पढ़े-कोरोना:भारत में कोरोना के मरीज़ लगातार बढ़ रहें हैं..अब इतनी हो गई है संख्या..!
आपको बता दे कि अब तक ज़िले में कोरोना के मरीज़ नहीं मिले हैं।डीएम संजीव सिंह ने कहा है कि कोरोना के विरुद्ध जारी इस लड़ाई को हम जीत रहें हैं और जीतेंगे।बस इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।