फ़तेहपुर:चार चोर दो दुकानदार..आठ फ़रार..पढ़े चोरों का गैंग कैसे करता था चोरी..और कहां बेंचे जाते थे ज़ेवरात.!
बीते कुछ दिनों के अंदर ज़िले में जिस तरह से चोरी की घटनाएं बढ़ी थीं।उससे पूरे ज़िले में भय का माहौल व्याप्त था।पुलिस अधीक्षक ने इसकी रोकथाम के लिए एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया था,आज उसी टीम द्वारा एक बड़े चोरों के गैंग को पकड़ा गया है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:पिछले कुछ दिनों से पुलिस और जनता की नाक में दम कर चुके चोरों को पकड़ने में फतेहपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने चोरों के एक बड़े गैंग का खुलासा करते हुए चार चोर व दो सोने के आभूषण बेचने वाले दुकानदारों सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जबकि इस गैंग के 8 अभियुक्त अभी भी फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
गौरतलब है कि जनपद में पिछले कुछ दिनों के अंदर चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं हुईं थी खासकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गाँवो में बड़ी संख्या में चोरी की वारदातें हुईं थीं।और पुलिस एक भी चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई थी।चोरी की बढ़ती घटनाओं के चलते पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रमेश ने इन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक स्पेशल टीम का गठन किया था।गठित हुई टीम दिन रात चोरों को तलाश में जुटी रही और आखिरकार टीम को सफलता हाँथ लगी और इन चोरियों को अंजाम देने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
इस चोरों के गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रमेश ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि बीते दिनों हुईं विभिन्न चोरियों में शामिल कुल छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार हुए 6 अभियुक्तों में 2 सोने के आभूषण बेचने वाले दो दुकानदार भी शामिल हैं जो चोरी किये गए माल को ख़रीदते थे।जबकि इस गैंग के आठ सदस्य अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से 2 किलो 330 ग्राम चांदी,91 ग्राम के सोने के आभूषण,4 मोटरसाइकिल,2 देशी कट्टे,सहित 72000 नगद रुपये बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि चोरों के गैंग को पकड़ने के लिए गठित की गई टीम में निरीक्षक अमित पांडेय(स्पेशल टीम प्रभारी),हुसैनगंज एसओ निशिकांत राय,एसओ थरियांव संतोष शर्मा,कांस्टेबल विपिन मिश्रा,राजेश सिंह,जावेद व रविशंकर शामिल थे।पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सफलता के लिए टीम को पुरुस्कार देने की भी घोषणा की है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त..
1-पप्पू यादव पुत्र रहिमाल
2-पूतन पासी पुत्र रामआसरे
3-मोना गोंदिया पुत्र कुश्मिलाल
4-राहुल उर्फ पूती
5-राधे पुत्र जमुना
6-सोनू गुप्ता पुत्र रामशंकर
गिरफ्तार हुए सभी अभियुक्त हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो के रहने वाले हैं।