UP:फतेहपुर-नलकूप आपरेटर का इस वजह से बदमाशों ने रेत दिया था गला..चार महीने बाद पकड़ में आए हत्यारे..!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में चार महीने पहले हुई एक सरकारी नलकूप आपरेटर की सनसनीखेज हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने पहले गृह स्वामी की निर्मम हत्या कर दी।इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर फ़रार हो गए थे।यह घटना धाता थाना क्षेत्र के खड़सेडवा गांव में बीते साल 22 सितंबर देर रात को घटित हुई थी।
मंगलवार को इस घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ पुलिस ने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।आपको बता दे कि खड़सेडवा गाँव निवासी जवाहरलाल सिंह पुत्र रामलखन सिंह सरकारी नलकूप ऑपरेटर था।जवाहरलाल की हत्या 22 सितंबर की रात उसकी ही छत पर जहाँ वह सो रहा था अज्ञात हमलावरों द्वारा कर दी गई थी।साथ ही मौक़े से रुपयों से भरा एक बैग भी हमलावर लूट कर फ़रार हो गए थे।बताया जा रहा है कि बैग में क़रीब 2 लाख रुपये थे।
घटना के खुलासे के लिए धाता थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के अलावा पुलिस की स्वाट टीम भी लगी हुई थी।पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर केस को खोलने के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी।कई लोगों से पूछताछ हुई लेक़िन कोई नतीज़ा नहीं निकल पा रहा था।इस बीच पुलिस की जांच की दिशा लूट के इरादे से हुई हत्या की तरफ़ बढ़ी और धीरे धीरे पुलिस के हाँथ कई अहम सुराग लगे।कुछ अपराधी किस्म के लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया।और धीरे धीरे पूरी कड़ियाँ जुड़ती चली गईं और घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नलकूप आपरेटर की हत्या करने वाले तीनों अभियुक्तों बलिकरन सिंह पुत्र राम ख़िलावन निवासी अहमदपुर कुसुम्भा, नरेंद्र रैदास पुत्र छोटेलाल निवासी भुरचुनी व विनोद रैदास निवासी भुरचुनी तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों अभियुक्त धाता थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।अभियुक्तों ने अपना जुर्म क़बूल करते हुए बताया कि उन लोगों को जानकारी हुई थी कि नलकूप आपरेटर जवाहरलाल शराब के नशे में छत पर सो रहा है।साथ ही उसके पास रुपयों से भरा एक बैग भी है।उन्ही रुपयों को लूटने के लिए तीनों ने मिलकर जवाहरलाल की गला रेत कर हत्या कर दी थी।
हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी प्रशान्त वर्मा (ips prashant verma) द्वारा 25 हज़ार रुपए नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई है।