फतेहपुर:पुलिस को मिली दोहरी सफ़लता..बाइक चोर गैंग के साथ हाइवे के सरिया लुटरे हत्थे चढ़े..एसपी ने थपथपाई पीठ!
ज़िले की थरियांव थाने की पुलिस ने अलग अलग दो चोर गैंगों को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है।पकड़े गए चोरों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी और लूट का माल बरामद हुआ है...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में बढ़ती हुई बाइक चोरी की घटनाओं से आम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है।इसी के तहत एसपी के निर्देशन में बाइक चोर गैंगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थरियांव थानाध्यक्ष और गठित पुलिस की एक स्पेशल टीम ने शनिवार को एक बड़े बाइक चोर के गैंग के दो सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया है।पकड़े गए दोनों चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की 7 बाइके भी बरामद की है।
शनिवार को इस गैंग का खुलासा करते हुए एसपी रमेश ने बताया कि शनिवार को जरिए मुखबिर थरियांव थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को यह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंबापुर तिराहे के निकट दो बाइक चोर चोरी की हुई बाइकों को इकठ्ठा कर बेचने के प्रयास में है।इस सूचना को सही मानते हुए जब थाना अध्यक्ष थरियांव और गठित पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी अमित पांडेय ने अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की तो दो बाइक चोर सोनू पाल पुत्र रामखेलावन निवासी डीह थाना कोतवाली बिंदकी व सन्तोष कहार पुत्र गजराज निवासी शाह थाना गाजीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।दोनों ने पुलिस की पूछताछ में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंर्तगत बाइक चोरी की बात कबूली।साथ ही दोनों के पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल और दो मोटरसाइकिल इंजन भी बरामद हुए।
पकड़ा गया अभियुक्त सोनू पाल पहले भी जा चुका है जेल...
चोरी की बाइकों के साथ पकड़ा गया अभियुक्त सोनू पाल इसके पूर्व में भी बांदा और फतेहपुर में बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद सोनू ने फिर से अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा था।
हाइवे के सरिया लुटेरे भी पुलिस के हत्थे चढ़े...
थरियांव थाने की पुलिस ने शनिवार को दो बड़े गुड वर्क किए।जहाँ बाइक चोर गैंग के दो सदस्य चोरी की बाइकों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बीबीहाट के समीप से हाइवे में सरिया की लूट करने वाला गैंग भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।पकड़े गए अभियुक्तों संजय पुत्र रामप्रसाद निवासी कोराई थाना मलवां,रिंकू पुत्र बुद्धिमान निवासी मुरादीपुर थाना मलवां,नीरज पुत्र विष्णुभजन निवासी कोराई थाना मलवां और अरविंद पुत्र सुरेंद्र निवासी कोराई थाना मलवां के पास से हाइवे में ट्रकों से लूटी गई क़रीब 73 किलो सरिया बरामद हुई है।पकड़े गए सभी चोरों को विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।