UP:फतेहपुर में 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी..हालत नाज़ुक.!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की ख़बर सामने आई है..मासूम की हालत नाज़ुक है..आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:यूपी के हाथरस में हुई घटना से पूरे देश में व्याप्त आक्रोश के बीच मंगलवार देर शाम फतेहपुर ज़िले में भी एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने सबको झकझोर दिया है।मासूम की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिला महिला अस्पताल में बच्ची का इलाज़ जारी है ।fatehpur news
ये भी पढ़ें-हाथरस गैंगरेप:पीड़िता की मौत पर देश भर में उबाल..दरिंदो ने तोड़ दी थी क़मर.काट ली थी ज़बान.!
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के एक गाँव में मंगलवार की शाम घर के बाहर खेल रही एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को पड़ोस में रहने वाला एक युवक बहला फुसलाकर झाड़ियों में ले गया औऱ फ़िर बच्ची के साथ हैवानियत की।बच्ची की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए तो आरोपी बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर फ़रार हो गया। fatehpur six year old girl rape
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को पकड़ लिया है। fatehpur rape news
बच्ची को इलाज़ के लिए बहुआ के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया।बच्ची गम्भीर हालत में जिला महिला अस्पताल में भर्ती है जहाँ उसका इलाज़ जारी है। fatehpur crime news
ये भी पढ़ें-UP:विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान..इन सात सीटों पर होगा घमासान.!
घटना स्थल पर एसपी प्रशान्त वर्मा भी पहुँचे हैं।उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोसी अनिल निषाद ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।पास्को एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।