UP:फतेहपुर में एम्बुलेंस से किया जा रहा था ये अवैध काम..पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश..!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में लॉकडाउन का फ़ायदा उठा एक एम्बुलेंस से अवैध काम को अंजाम दे रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:अपराधी हर मौक़े का फ़ायदा उठाने की फ़िराक में रहते हैं।कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन में अपराधियों ने जुर्म को अंजाम देने का नायाब तरीका निकाल लिया है।अब अवैध कामों को एम्बुलेंसों से अंजाम दिया जा रहा है।fatehpur police arrested smack smuggler
मामला ज़िले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।बक्सर घाट उन्नाव से जुड़ी हुई जनपद की सीमा में प्रवेश कर रही एक एम्बुलेंस को शुक्रवार सुबह पुलिस द्वारा रोका गया तो एम्बुलेंस का चालक कुछ घबरा गया।पुलिस ने एम्बुलेंस चालक और मरीज़ के रूप में लेटे हुए व्यक्ति से कुछ और पूछताछ की तो सच सामने आ गया।दरअसल इस एम्बुलेंस से अवैध नशीले पदार्थ स्मैक की तस्करी की जा रही थी।पुलिस ने दो तस्करों के पास से क़रीब 70 ग्राम स्मैक बरामद की है।जिसकी क़ीमत लाखों में बताई जा रही है।
ये भी पढ़े-कोरोना:'भाईजान' ने कहा-''चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी कई लोगों को लेकर चल बसेगी"!
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि कल्याणपुर थाने की पुलिस द्वारा एक मारुति वैन गाड़ी जिसको एम्बुलेंस का रूप दिया गया था उसको थाना क्षेत्र अन्तर्गत उन्नाव जनपद के बॉर्डर से पकड़ा गया है।यह एम्बुलेंस बाराबंकी से जनपद की सीमा में प्रवेश कर रही थी।इस एम्बुलेंस में 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।एम्बुलेंस के चालक अली मोहम्मद उर्फ़ कल्लू औऱ मरीज़ बनकर लेटे हुए राम सिंह निवासी बिंदकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।