यूपी:फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा...माँ औऱ बेटी को डंफर ने कुचला..मौक़े पर मौत..!
रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में माँ और बेटी की जान चली गई...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:रफ़्तार के कहर ने एक बार फ़िर एक परिवार की खुशियां को निगल लिया।सड़क में तेज रफ्तार के साथ साक्षात यमराज बन चुके ट्रक और डंफर हर रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। (Road accident in fatehpur)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में सिग्नल लाल कर बेख़ौफ़ बदमाशों ने राजधानी सहित तीन ट्रेनों को लूटा..!
रविवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर के समीप Nh2 पर बाइक में सवार पति,पत्नी और उनकी बेटी को पीछे से आ रहे एक डंफर ने टक्कर मार दी।जिसके चलते पत्नी और उसकी बेटी डंफर के नीचे आ गए और डंफर दोनों को कुचलता हुआ निकल गया।हादसे में पति भी घायल हुआ है। (Fatehpur news)
ये भी पढ़े-UP:शाह पहुंचे केशव ने दी करोड़ो की सौगात..कहा नौटंकी कर रहें हैं विपक्षी दल.!
जानकारी के अनुसार अशोथर थाना (Asothar thana) क्षेत्र के वनपुरवा गाँव निवासी विशम्भर निषाद(40) पुत्र रग्घू अपनी पत्नी सुनीता(35) व पांच वर्षीय बेटी के साथ कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सौह गाँव में अपने रिश्तेदारों के यहां आया शनिवार को आया था।रविवार को वह अपनी पत्नी व बेटी को लेकर वापस अपने गाँव जा था।जब वह अल्लीपुर के करीब पहुंचा तो उसे पेशाब लगी जिसके चलते वह किनारे गाड़ी खड़ी कर पेशाब करने लगा।और फ़िर वह दोबारा जैसे ही बाइक में बैठकर चलने के लिए तैयार हुआ तो पीछे से आ रहे डंफर ने टक्कर मार दी।जिसके चलते विशम्बर की पत्नी और उसकी एक वर्षीय बेटी उसी डंफर की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मुकदमा लिखकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।