फतेहपुर:युवती की हत्या..परिजनों के आरोप..लोगों में चर्चा और मेडिकल रिपोर्ट.!
बुधवार देर रात जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक बीस वर्षीय लड़की का हत्यायुक्त शव खेतों में मिलने से हड़कम्प मच गया..परिजनों ने रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया..घटना की सूचना से जिले में हड़कम्प मच गया..गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार गंगा घाट किनारे हुआ..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट..
फतेहपुर:यूपी के हाथरस में हुआ कांड पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।इस बीच बुधवार देर रात फतेहपुर में भी एक जवान लड़की का हत्यायुक्त शव गांव के बाहर खेतों में मिलने से हड़कम्प मच गया।घटना की गम्भीरता को देखते हुए देर रात ही घटना स्थल पर डीएम, एसपी व अन्य कई पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।Fatehpur news
ये भी पढ़ें-UP:फतेहपुर में युवती की हत्या से सनसनी..जंगल में मिला शव.!
दरअसल हुआ कुछ यूं कि मलवां थाना क्षेत्र के एक गाँव की बीस वर्षीय एक युवती रात को अपने घर से शौच क्रिया के लिए खेतों की ओर गई थी।जब काफ़ी देर तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को आशंका हुई और वह लड़की को ढूढ़ने के लिए जंगलों की ओर गए काफ़ी खोजबीन के बाद लड़की गाँव के बाहर एक खेत में मृत अवस्था में पड़ी मिली।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौक़े पर मलवां थाना प्रभारी पहुँचे औऱ कुछ देर बाद डीएम व एसपी भी पहुँच गए।Fatehpur rape murder news
पुलिस रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश करने लगी लेकिन परिजनों ने गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या किए जाने का आरोप लगा रात में शव को उठने नहीं दिया।सुबह पुलिस प्रशासन के काफ़ी समझाने बुझाने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुए।इधर रात में ही पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या के आरोपी एक नामज़द अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था।
पोस्टमार्टम हाउस में भी हंगामा..
लड़की का शव पोस्टमार्टम हाउस तो पहुँच गया लेकिन परिजनों ने वहां भी हंगामा करना शुरू कर दिया।परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने केवल हत्या का मुकदमा दर्ज किया है जबकि लड़की का गैंगरेप करने के बाद गला घोंट कर मारा गया है।पोस्टमार्टम हुआ तो पुलिस वहां से शव को गाँव न ले जाकर सीधा गंगा घाट ले जाना चाह रही थी लेकिन परिजन शव को पहले गाँव ले जाने की जिद पर अड़े हुए थे।परिजनों की मांग को मानते हुए पुलिस शव लेकर गाँव पहुँची।इस बीच पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा।गाँव में बवाल की आशंका को देखते हुए कई थानों का फोर्स, पीएसी व सरकारी अमला मौजूद रहा।rape in fatehpur
गांव में परिजनों ने मुआवजे की माँग, आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही व पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा एक बार फ़िर हंगामा शुरू कर दिया।इस बीच गाँव में विपक्षी नेताओं का जमघट लगना भी शुरू हो गया था।क़रीब तीन घण्टे तक शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव में रहा।प्रशासन से न्याय का आश्वासन पा परिजन शव को गंगा घाट ले जाने के लिए तैयार हुए। fatehpur girls murder after rape
गाँव से क़रीब 2:30 बजे शव आदमपुर गंगा घाट के लिए रवाना हुआ।शव के साथ भारी पुलिस की मौजूदगी रही और शाम क़रीब चार बजे शव का आदमपुर गंगा घाट किनारे परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया।
लड़की के कपड़ो पर लगा था खून..
गाँव के बाहर खेत में मिले लड़की के शव को देखकर ही यह पता चल रहा था कि लड़की की हत्या गला घोंटकर की गई है।कपड़े भी अस्त व्यस्त थे और कपड़ो पर खून भी लगा हुआ था।जो रेप या गैंगरेप के बाद हत्या किए जाने की ओर इशारा कर रहा था!परिजन भी दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस ने क्या कहा..
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि नामजद हत्यारोपी आदित्य रैदास को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।परिजन घटना में अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात कह रहे हैं।जिसकी गहनता से जाँच की जा रही है। ips prashant verma
एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई।स्लाइड बनाकर मृतका और आरोपी के कपड़ों के साथ फोरेंसिक जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी।पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।फॉरेंसिक रिपोर्ट औऱ साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
प्रेम प्रसंग की भी चर्चा..
बीस वर्षीय लड़की की निर्ममता पूर्वक की गई हत्या से पूरे ज़िले में सनसनी फ़ैली हुई है।लोग घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त सजा की मांग कर रहें हैं।हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में प्रेम प्रंसग की चर्चा भी है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी आदित्य रैदास ने प्रेम प्रंसग की बात कबूली है।उसने बताया है कि मृतका के साथ उसका बीते क़रीब 10 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।घटना वाली रात उसने लड़की को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था।इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी हुई और फ़िर आरोपी ने लड़की का उसी के डुपट्टे से गला घोंट मौत के घाट उतार दिया।