फतेहपुर:पहले भरी मांग फ़िर पहनाई चूड़ी.मौत से पहले रचाई थी शादी..!
यूपी के फतेहपुर में मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:इश्क़,प्यार, मोहब्बत इन अल्फ़ाजों के मायने आज के दौर में बदल गए हैं!मोहब्बत का मतलब अब मोहब्बत नहीं बचा है शायद उसका मतलब अब दर्द से हो गया है।दर्द भी ऐसा जो केवल मोहब्बत करने वालों को ही नहीं मिलता उनके माँ बाप को भी मिलता है।और उनको जीवन भर उस दर्द की तपन महसूस होती रहती है।ऐसी ही एक दर्दनाक ख़बर ज़िले के थरियांव थाना क्षेत्र से सामने आई है।जहां मंगलवार को प्रेमी युगल ने ज़हर खा मौत को गले लगा लिया है।
ये भी पढ़े-कोरोना:फतेहपुर में आंकड़ा सौ के पार..दो गाँवों में निकले तीन नए पाज़िटिव केस..!
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बरई गाँव में रहने वाले एक युवक का थाना क्षेत्र के ही एक अन्य गाँव की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों एक ही बिरादरी के थे।लेकिन जब लड़के की माँ को इस बारे में क़रीब चार महीने पहले पता चला था तो उन्होंने रिश्ते का विरोध किया था।
ये भी पढ़े-UP:बारात में हुआ खौफनाक मंजर..दुल्हन के भाई का शव सुबह झाड़ियों में मिला..!
लेकिन परवान चढ़ चुके प्यार में एक दूसरे को छोड़ देना सम्भव नहीं था।एक दूसरे से साथ जीने मरने की कसमें खा चुका यह प्रेमी जोड़ा मंगलवार को जहर खाकर दुनियां को अलविदा कह गया।
बताया जा रहा कि दोनों सुबह ही अपने अपने घरों से निकले थे।थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली गाँव के बाहर एक पीपल के पेड़ के नीचे दोनों की मुलाकात हुई वहीं पर पेड़ को साक्षी मान लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भरा औऱ चूड़ियां पहनाईं फ़िर शादी की रश्मों को दोनों ने मिलकर ही पूरा कर लिया।इसके बाद दोनों ने ज़हर खा लिया।जब तक आस पास के लोग पहुचंते दोनों की हालत बिगड़ चुकी थी।मौक़े पर पुलिस पहुँची अस्पताल भेजवाया लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़े-सुशांत सिंह राजपूत की मौत के गम को बर्दाश्त न कर सकीं..सदमें में चली गई जान..मचा कोहराम..!
थानाध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ने बताया कि देहुली गाँव के निकट दोनों ने जहर खाया है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।