UP:फतेहपुर में कच्ची उम्र का प्यार परवान चढ़ने के पहले ही दम तोड़ गया..दोनों की मौत..!
सोमवार सुबह ज़िले में हुई एक सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है..यहाँ एक साथ एक छात्र व छात्रा का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:अक्सर कम उम्र में होने वाला प्यार परवान चढ़ने के पहले ही दम तोड़ जाता है।किशोरावस्था से युवावस्था की ओर क़दम रख रहे युवा अंजाम की परवाह किए बिना ऐसा खौफनाक कदम उठा लेते हैं।जो उनके घर वालों के लिए पीढ़ियों तक दर्द देता है।lover couple commits suicide
ऐसा ही एक दर्दनाक वाक्या सोमवार को ज़िले के मलवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुआ है।यहां एक पेड़ की डाल पर एक लड़का व लड़की के शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सहिली चौकी अन्तर्गत आने वाले एक में गाँव में रहने वाला छात्र उसी गाँव में रहने वाली अपनी प्रेमिका के साथ गाँव के बाहर एक बाग में फांसी के फंदे में झूल गया।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटकते देख इसकी सूचना पुलिस को दी।मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित सम्बंधित थाने की पुलिस फोर्स पहुंची और दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि प्रेमी लड़का मूल रूप से अशोथर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है।वह यहां अपने नाना नानी के पास रहकर फतेहपुर एक कॉलेज से आईटीआई कर रहा था।इसी बीच उसको मोहल्ले की एक अपनी ही बिरादरी की कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक लड़की से प्यार हो गया।लेक़िन दोनों को जब लगा कि उनका प्यार पूरा नहीं होगा तो दोनों ने मिलकर यह खौफनाक कदम उठा लिया।
ये भी पढ़े-कोरोना:हमीरपुर प्रशासन हुआ अब औऱ भी ज्यादा सख़्त..यहां मिल गए कोरोना मरीज़..!
घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि लड़के की उम्र क़रीब 18 वर्ष की थी और उसी उम्र की लड़की थी।दोनों के बीच दोस्ती थी।उन्होंने यह भी बताया कि शव के पास ही जहरीले पदार्थ की पुड़िया भी मिली है।शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।दोनों ने आत्महत्या क्यों कि इसकी जांच की जा रही है।