यूपी:फतेहपुर में सर्द रातों का फ़ायदा उठा लोंगो का घर 'साफ़' करने वाला बुल्ला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा..!
गुरुवार को फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफ़लता हाँथ लगी।पुलिस ने चोरों के एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया...पढ़े पुरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:बीते कुछ दिनों में ज़िले के औंग, कल्याणपुर, और मलवां क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई थी।पुलिस इन चोरियों को रोकने में असफ़ल साबित हो रही थी।लोगों के घरों में आए दिन हो रही चोरियों से आस पास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था।चोरियां का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन चुका था।(fatehpur news)
ये भी पढ़े-फतेहपुर:जनसेवा के लिए एकजुट हुए समाजिक संगठन..ये बने इस समिति के अध्यक्ष..!
यह सब देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा (ips chakresh mishra) के निर्देशन में चोरियों का खुलासा करने के लिए स्वाट टीम और मलवां थाने की पुलिस को लगाया।गुरुवार को टीम को सफ़लता हाँथ लगी और मलवां थाना क्षेत्र कोराई मोड़ से मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्धों को अवैध असलहे और चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों ने हाल ही में हुई चोरियों में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली।(ips prashant )
ये भी पढ़े-UP TET 2019:पेपर लीक करने की साज़िश रचने वाला बीजेपी का क़द्दावर नेता निकला..!
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार हुए चारों अभियुक्त मो. जलाल, सुनील लोधी, बुल्ला उर्फ़ शमसीर और गोरे उर्फ़ शमसीर गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।बुल्ला उर्फ़ शमसीर इस गैंग का सरगना है।हाल ही में औंग, मलवां और कल्याणपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को इन्ही चारों के द्वारा अंजाम दिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये सभी पुराने आपराधी हैं और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं के मामले में जेल जा चुके हैं।चक्रेश मिश्रा ने कहा कि यह चारो बीते कुछ दिनों में सर्द रातों का फ़ायदा उठा लोगों के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस को चारों अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी भी बरामद हुई है।जिनकी क़ीमत लाखों में बताई जा रही हैं।